
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् |
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ||

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया
!!! ॐ गम गणपतये नमः॥ ॐ गं गणपतये नमः॥

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना

एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छः, सात, आठ
गणपति है सबके साथ

ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

सुख-सम्पति मिले
मिले ख़ुशी-शांति अपार
आपका जीना सफ़ल हो
जब आप आएँ गणेश जी के द्वार
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

चलो खुशियो का जाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश जी आपको नूर दे
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे
Happy Ganesh Chaturthi

Tags | Ganesh chaturthi wishes in hindi, Ganesh Chaturthi 2019, happy ganesh chaturthi wishes, ganapati bappa moraya,