Raksha Bandhan is one of the big festivals in India. On this day brothers and sisters show their love and respect for each other. Rakhi is a holy thread that establishes a strong bond between brother and sister. Find Raksha Bandhan Shayari below.
We are here with Raksha Bandhan Shayari for you. Do share this shayari with your brother or sister and show them your Love.

रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई
सदा खुश रहे बहन और भाई
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाय

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा

:j ना पापा की मार से,
) ना लड़की के इंकार से,
ना चप्पलो की बौछार से
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ
Raksha Bandhan के त्यौहार से |

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन!

खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले, मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी, और एक और बहिन का प्यार मिले।।

Raksha Bandhan Shayari collection
The Sister ties this tread on the hand of brother an in return brother promise her to protect her in every situation of her life. So Raksha Bandhan is a sacred relation between brother and sister.
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है, बहनें
हमारी कमियों को भी पहचानती है, बहनें
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है, बहनें
रक्षाबंधन की शुभकामनायें

रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा
बहन बांधे राखी, भाई करे वादा
बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा
इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
रक्षा बंधन की शुभ कामनायें

रंग बिरंगी राखी बाँधी
फिर सुंदर सा तिलक लगाया
गोल-गोल रसगुल्ला खाकर
भैया मन ही मन मुस्काया
Happy Raksha Bandhan

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिन्दगीं में
आप सबको राखी का पावन त्यौहार मुबारक हो
