If you are looking for Attitude Shayari in Hindi, then you are at the right place. We have here collected about 100+ best attitude Shayari for your status.
You can show your Attitude by this Shayari. Just share this on WhatsApp or Facebook. This attitude Shayari includes Attitude Shayari in Hindi, English. You can find Images for attitude Shayari. You can download it form below.
Attitude Shayari in Hindi and English

हम कभी किसी के आगे सिर झुकाया नही करते,
:\ हम कभी अपने आँसू बहाया नही करते,
:/ हम जो एक बार चले गए तो तुम्हे पछताना तो पड़ेगा,
क्योंकि हम कभी लौट कर आया नही करते।

ज़मीं पर रह कर आसमान छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को उपर उठने का शौक नहीं मुझे।

🙁 हम वो नही जो किसी के गम में मर जाये,
😐 हम तो वो समुंदर हैं जो कहीं भी बिखर जाएं,
तू तरसता रहना चाहत की बूंद बूंद को,
🙂 हम वो बादल हैं जो प्यार बन कर बरस जाएं।

कोई भी मुझे हरा कर मेरी जान लेजा सकते हैं,
हम इतना अपने अंदर जुनून रखते हैं,
लेकिन मुझे कोई धोखा देता है,
तो फिर उसे हम दूसरा मौका नही देते हैं।

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं।

हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।

लाख तलवारे बड़ी आती हों मेरी गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं हमें आता तो झुकाए कैसे।

My Best Attitude Shayari for you
बेखुदी की जिंदगी हम जिया नहीं करते,
जाम छीन कर किसी का पिया नहीं करते,
प्यार करना है तो खुद आ के कर वरना,
पीछा हम किसी का किया नहीं करते।

बेबक्त, वेबजह, वेहिसाब मुस्कुरा देते हैं,
हम अपने आधे दुश्मनों को तो बस यूँ जी जला देते हैं।

हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं,
जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं।

उसकी मोहब्बत और मेरी फ़ितरत में फर्क सिर्फ इतना है…
कि उसका एटीट्यूड नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता।

मेरी सादगी ही गुमनामी में रखती है मुझे,
जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं।

बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।

न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।

समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन,
हमें आशिक़ी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त।

Thanks For Reading…..
Also Look at This: LOVE SHAYARI IN HINDI
ek dam jhakas hai