Happy Birthday Shayari in Hindi

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हो ।

तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दू,
अपने यार को क्या तोहफा दू.
कोई अछा सा फूल होता तो मँगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू .
जन्मदिन मुबारक़ हो.

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
HAPPY BIRTHDAY

निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं,
खुदा हज़ार खुशियां दे आपको..
!!हैप्पी बर्थडे!!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यहे दिल से हमने पैगाम भेजा है

तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी
जितने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी।

तोहफा ए दिल दें दूँ, या दें दूँ चाँद तारे;
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ, ये पूछे मुझसे सारे;
ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी के मैं तुम्हारे..
जन्मदिन की शुभकामनाएं

तोफा-ऐ-दिल दे दूं या दे दूं चाँद तारे,
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे ,
ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूं तो भी कम है,
दामन में भर दूँ पल ख़ुशी के मैं तुम्हारे।
जन्मदिन मुबारक

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
Happy Birthday

दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।

हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे;
हर ग़म से आप अनजान रहें;
जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी;
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
हैप्पी बर्थडे!

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती ये हमारी,
सारी ज़िंदगी देंगे खुशियां आपको,
और वो खुशियां होंगी प्यारी प्यारी।
Happy Birthday My Dear Friend.

बेपन्हा मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
दिल को ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीने की ख्वाहिश तुमसे मिलकर हुई
Happy Birthday

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से.

खुशी से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े
फूलों की बरसात हो।
Happy Birthday

बहुत दूर हैं तुमसे,
पर दिल तुम्हारे पास है,
जिस्म पड़ा है यहाँ,
पर रूह तुम्हारे पास है,
जन्मदिन है तुम्हारा,
पर जश्न हमारे पास है,
जुदा है एक-दूसरे से हम,
पर फिर भी तुम हमारे पास हो,
और हम तुम्हरे पास हैं।

दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से!!

ये दिन ये महिना ये तारीख जब जब आयी,
हमने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इसकी रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई।

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
