We have bring you the Best collection of Happy Birthday Shayari Image in Hindi. We made this Happy Birthday Shayari image in HD. You can send this Birthday wish Shayari to your Friends, Family member etc. We made Happy birthday shayari for Gf, Happy birthday shayari for bROTHER,
Happy birthday shayari for Friend, janmdin shayari in Hindi.
Feel Free to share our Shayari on Whatsapp, Faceboo or Instagram.
Happy Birthday Shayari Image

हर लम्हा आपके होंठो पे मुस्कान रहे;
हर ग़म से आप अनजान रहें;
जिसके साथ महके आपकी ज़िंदगी;
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे।
हैप्पी बर्थडे

तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब दू,
अपने यार को क्या तोहफा दू.
कोई अछा सा फूल होता तो मँगवाता माली से,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू .
जन्मदिन मुबारक़ हो.

बहुत दूर हैं तुमसे,
पर दिल तुम्हारे पास है,
जिस्म पड़ा है यहाँ,
पर रूह तुम्हारे पास है,
जन्मदिन है तुम्हारा,
पर जश्न हमारे पास है,
जुदा है एक-दूसरे से हम,
पर फिर भी तुम हमारे पास हो,
और हम तुम्हरे पास हैं।

खुशी से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े
फूलों की बरसात हो।
Happy Birthday

तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी
जितने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी।

ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी,
ना टूटे कभी दोस्ती ये हमारी,
सारी ज़िंदगी देंगे खुशियां आपको,
और वो खुशियां होंगी प्यारी प्यारी।
Happy Birthday My Dear Friend.

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से.

आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.

यही दुआ करता हूँ खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हजारों खुशियाँ,
चाहे उनमें शामिल हम न हो ।